25 Amazing Facts in Hindi about life 2022
दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग hindifacts.in पर. जहाँ हम आपके लिए लाते है ऐसे ही (Amazing Facts in Hindi) अनोखे अजीबोगरीब रोचक तथ्य. जिसे पढ़कर आप जरुर कहोगे OMG क्या यह भी होता है! वैसे मुजे उम्मीद है की आपको इस लेख में बहुत कुछ नया सिखने और जानने ओ मिलेगा चलिए अशुरु करते है आजका लेख “25 Amazing Facts in Hindi in 2022″ और जानते है कुछ 25 Amazing Weird Hindi facts के बारे में.
5 Amazing Facts in Hindi About Life
1.ब्लू व्हेल के दिल का वजन लगभग 180 किलो होता है
दोस्तों समुद्र की किंग यानि की दुनिया की सबसे बड़ी मछली का ख़िताब पाने वाली व्हेल मछली का नाम तो आपने सुना ही होगा. दोस्तों इस व्हेल मछली का वजन लगभग 1500 किलो के आसपास होता है. लेकिन क्या आपको पता है, इतने बड़े कदवाली इस मछली के दिल का वजन तक़रीबन 180 किलो के आसपास होता है. तो है न ये काफी इंट्रेस्टिंग बात.
2.गिनेऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खुद का अनोखा रिकॉर्ड
Guinness Book Of World Record(गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड) नाम की बुक का पब्लिक लाइब्रेरी से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्ही की बुक में दर्ज है।
3.3000 सालो तक नहीं सड़ता है शहद!
पृथ्वी पर पाए जाने वाली सभी खाद्य सामग्रियों मेसे सिर्फ शहद(Honey) ही एक ऐसी चीज है जो कभी नही सड़ती। अगर किसी शहद को एक जार में भर कर रखा जाए तो वो अगले 3000 सालो तक वैसे ही रहेगा।
4.छींक से निकलने वाले पार्टिकल की स्पीड 160 Km/h होता है.
जब आप छींक खाते हो तब जो प्रवाही और पार्टिकल आपके नाक से बाहर निकलते है उनकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। यह एक चीते की स्पीड से कई गुना अधिक है। चिते की मैक्सिमम स्पीड लिमिट 70-120 Km/h है।
5.दिमाग से जुडा एक अनोखा तथ्य
visit Instagram: @hindifacts.in |
एक दिन में हमारे दिमाग में लगभग 70,000 विचार आते है. इन विचारो में केवल 30% विचार ही अच्छे होते है, बाकी के विचार उलटे सीधे होते है.
10 Amazing Facts in Hindi About Life
6. इंसानों का शरीर लगभग 7,000,000,000, 000,000,000,000,000, 000 अणु का बना होता है.
एक सामान्य इंसान का शरीर लगभग 7 Octillion अणुओ का बना हुआ होता है। ये संख्या हमारी मिल्की वे गैलेक्सी में मौजूद तारो से भी अधिक है।
7. फ्लाइट में सफ़र करते वख्त हमारी सूंघने और टेस्ट करने क्षमता घट जाती है.
जब आप फ्लाइट में सफर करते हो तब आपके सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता 50% कम हो जाती है। इसिलए ज्यादातर लोग फ्लाइट में मिलने वाले खाने को बुरा बताते है। क्या आपको भी यह experience हुआ है?
जब आप फ्लाइट में सफर करते हो तब आपके सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता 50% कम हो जाती है। इसिलए ज्यादातर लोग फ्लाइट में मिलने वाले खाने को बुरा बताते है। क्या आपको भी यह experience हुआ है?
8.पृथ्वी पर बक्टेरिया की मात्रा इंसानो से भी कई गुना अधिक.
पृथ्वी पर बक्टेरिया की मात्रा इंसानो से भी कई गुना अधिक है। और क्या आपको पता है, हमारे शरीर के वजन का लगभग 2% वजन शरीर के सूक्ष्म कोष द्वारा बनाए गए बक्टेरिया का होता है।
9.आपकी नाक हमेशा आँखों की निगरानी में होती है.
आपकी नाक 24/7 आपके आंखों की निगरानी में रहती है। लेकिन हमारा दिमाग उस पर ज्यादा ध्यान नही देता। वैसे क्या आपने इसे नोटिस किया है?
10.जिंदगी से जुडा एक रोचक तथ्य
visit Instagram: @hindifacts.in |
दोस्तों एक इंसान अपनी कीमती जिंदगी के हर 1 साल में लगभग 4 महीने तो वो सोने में बिता देता है! वैसे आप कितना सोते हो पुरे साल में नीचे कमेंट में जरुर बताए.
15 Amazing Facts in Hindi About Life
11.पासे के सामने के 2 हिस्सों का जोड़ हंमेशा 7 ही होता है.
बचपन में आपने सांप सीडी वाली गेम तो जरुर खेली होगी. और आपको यद् भी होगा उस चोरस डाइस के बारे में जिसकी टोटल 6 बाजुए हुआ करती थी. और सबके ऊपर 1 से लेकर 6 तक की गिनती लिखी होती थी.
तो दोस्तों जब भी आप इस डाइस की दो आमने सामने की संख्या को जोड़ेंगे तो उसका जोड़ हमेशा 7 ही होगा.
12.सूअर कभी भी आसमान में नहीं देख सकता.
pigs यानि की सुअर कभी भी खुले आसमान को नहीं देख सकते है क्यूंकि उनकी शारीरिक रचना ही ऐसी है.
13.इंसानों की नाक है बोहोत ताकतवर
दोस्तों हम इंसानों की नाक लगभग 3 मिलियन अलग अलग प्रकार की सुगंध को सुघ सकता है.
14.शरीर की लम्बाई पप्पा पर जाती है और अन्य गुण मम्मी पर.
शायद आपको भी कई बार दुसरो से सुनने को मिलता होगा की तुम बिलकुल अपने पिता पर या फिर मम्मी पर गए हो! लेकिन हकीकत में हमारे शारीर की जो लम्बाई होती है वो अधिकतर पिता से प्राप्त होती है. जबकि अन्य गुण जैसे की, दिमागी क्षमता,भावनात्मक गुण, और शरीर की रचना माँ के ऊपर जाते है.
25 Amazing Facts in Hindi about life
15.दुनिया में सबसे ज्यादा पिरामिड सूडान में है.
जयादातर लोगो यही लगता है की दुनिया में सबसे अधिक पिरामिड इजिप्त देश में है लेकिन यह सच नहीं है. दुनिया में सबसे अधिक पिरामिड का ख़िताब हासिल करने वाला देश है सूडान! दरसल सूडान देश में कुल 255 पिरामिड मौजूद है वही दूसरी और इजिप्त में सिर्फ 138 पिरामिड है.
16.पृथ्वी के भू-गर्भ भाग में इतना ज्यादा सोना मौजूद हे जिससे पूरी पृथ्वी को सोने की परत से धक् सकते है.
सोने को पृथ्वी पर के सबसे अधिक कीमती वस्तुओ मेसे एक मन जाता है. और इसकी कीमत इसके जमीं में कम उपलब्धि और कई खास गुणों की वजह से हमेसा ज्यादा ही होती है. आज सिर्फ 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 50,000/- के आस पास है.
लेकिन अगर में आपसे कहू की हमारी पृथ्वी के भू-गर्भ भाग में इतना ज्यादा सोना मौजूद है जिससे की हम पूरी पृथ्वी को सोने की परत से धक् सकते है तो! जी हाँ! यह बिलकुल सच है. लेकिन यहाँ पे प्रॉब्लम ये है की हम उसे हासिल नहीं कर सकते क्यूंकि यह पृथ्वी के कोर में मौजूद है जहाँ तक पहुचना लगभग असंभव है.
17.केलो में होती है व्यायाम करने जितनी शक्ति.
दोस्तों क्या आपको पता है, केले जो होते है वो सबसे अधिक शक्तिशाली मेसे एक है. अगर आप दिन में सर २ केले खा लेते है तो उससे आपको 90मिनट जितने कड़े व्यायाम करने के लिए ताकत प्राप्त हो जाती है.
18.शर्मीले व्यक्ति ज्यादा दयालु और विश्वशनीय होते है.
एक रिसर्च में यह पाया गया की जो लोग दुसरो के मुकाबले अधिक शर्मीले होते है वो लोग दुसरो लोगो की अपेक्षा में ज्यादा दयालु और अधिक विश्वशनीय होते है.
19.हेड फ़ोन से बढती है कानो में बेक्अटेरिया की मात्रा.
अगर आप सिर्फ 1 घंटे तक ही अपने कानो में हेड फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो उससे आपके कानो में बेक्टेरिया की मात्रा लगभग 700 गुना जितना अधिक बढ़ जाएँगे.
वैसे आप कितनि देर उपयोग करते है हमें निचे लिख कर जरुर बताइए.
20.रो एजेंट से जुडा रोचक तथ्य
visit Instagram: @hindifacts.in |
एक रो जासूस का राझ उसकी जिंदगी के साथ ही ख़त्म हो जाता है. रो एजेंट की पत्नी को भी नहीं पता होता है की उसका पति एक रो एजेंट है.
21.गाने से जुडा एक साइकोलॉजी तथ्य
जब भी आप खुश होते है और आनंदित महशुश करते हो तब आप गाना सुनते वख्त आप गाने की धुन का मजा लेते है, लेकिन अगर किसी वजह से दुखी होते है तो आप गाने के शब्दों को समजते है.
22.सभी सितारों के रंग अलग अलग है.
क्या आपने भी कभी खुले आसमान में सितारों का मजा लिया है? ज्यादातर लोगोने कभी न कभी आसमान में तारो को जरुर देखा ही होगा. लेकिन शायद आपको भी तारो को देखकर लगता होगा की उनका रंग सफ़ेद ही होगा.
लेकिन असल में ऐसा नहीं हे. सभी तारो का रंग सफ़ेद नहीं है.हकीकत में हमें आसमान में दिखने वाले सभी सितारों का कलर अलग अलग है. इन तारो का कलर उनके अलग अलग temperature यानि की तापमान की वजह से उनके कलर भी अलग अलग होते है.
23.दुनिया का आजतक के सबसे लम्बे इंसान की लम्बाई 8 फीट 11 इंच थी.
दोस्तों दुनिया का जो सबसे लम्बा इंसान था उसके शरीर की टोटल लम्बाई ८ फीट 11 इंच थी. इनका नाम रोबर्ट वाडलो(Robert Wadlow) था रोबर्ट का जीवनकाल सन 1918 से लेकर 1940 तक था, असल में रोबर्ट को पित्युरी ग्रंथि में खराबी होने की वजह से उनकी लम्बाई इतनी ज्यादा हो गई थी.
24.69 बच्चो को जन्म देने वाली स्त्री का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Valentina Vassileva नामकी रशियन महिला ने 1725 से लेकर 1765 के बीच 69 बच्चों को जन्म दिया था।
25.जीवन से जुड़ा अनोखा तथ्य
दोस्तों अगर आपके जेब में अभी अगर 10$ है, और अगर आपके ऊपर कोई कर्ज नहीं है तो आप 8 करोड़ अमेरिकियो से अमीर है. तो खुस हो जाइए और लाइफ का आनंद लीजिए.